सत्यनारायण सेन गुरला
गुरलां। देशभर में राखी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और बंधन का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। बदले में भाई अपनी बहनों के प्रति प्रेम और देखभाल के प्रतीक के रूप में उपहार देते हैं। राखी सुरक्षा की भावना का प्रतीक है। रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं। इस वर्ष रक्षाबंधन आज यानी 9 अगस्त को मनाया जा रहा है।

गुरलां भाई-बहन के अटूट रिश्तों का पर्व रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का पर्व राखी धूमधाम से मनाया गया*
कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को रक्षाबंधन पर बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरलां में भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार आज बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही माहौल में उत्सव की खुशबू घुली हुई थी। बहनों ने सज-धज कर अपने भाइयों की कलाई पर प्यार और विश्वास की डोर राखी बांधी और उनके सुख-समृद्धि की कामना की। भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर जीवनभर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। सुबह से ही बाजारों में रौनक देखने को मिली। मिठाई और ड्राई फ्रूट की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ जुटी रही। रंग-बिरंगी राखियों की दुकानों पर भी खरीदारों की लंबी कतारें देखी गईं।जगह-जगह बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था, जो नन्हीं-नन्हीं राखियां और चॉकलेट लेकर अपने भाइयों-बहनों को खुश कर रहे थे। राखी के इस पावन अवसर पर पूरे नगर में प्रेम, अपनत्व और भाईचारे का अद्भुत माहौल देखने को मिला। हर कोई इस दिन को यादगार बनाने में जुटा रहा, जिससे नगर का हर कोना रिश्तों की मिठास और त्यौहार की रौनक से सराबोर हो गया।
