भीलवाड़ा में रह रही युवती की मौत, प्रेमी रामगंजमंडी में शव छोड़कर भागा

BHILWARA
Spread the love

रामगंजमंडी

क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती, जो पिछले एक महीने से लापता थी, का शव उसके प्रेमी ने अपने घर के बाहर रख दिया और फरार हो गया। घटना के बाद रविवार को राजपूत करणी सेना और ग्रामीणों ने शव को ट्रैक्टर में रखकर खैराबाद पुलिस चौकी पहुंचकर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि यह हत्या का मामला है और पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद भी समय पर कार्रवाई नहीं की। प्रदर्शनकारियों ने युवती की मां को मुआवजा और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।

मां का आरोप — जबरन उठा ले गया था युवक

युवती की मां ने बताया कि पास के गांव का एक युवक उनकी बेटी को लंबे समय से परेशान कर रहा था। 11 जुलाई को वह उसे जबरन उठा ले गया और उसके साथ बदसलूकी की। घटना के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पुलिस का दावा — भीलवाड़ा में साथ रह रही थी युवती

सीआई मनोज सीकरवार ने बताया कि जांच में पता चला है कि युवती युवक के साथ प्रेम प्रसंग के चलते भीलवाड़ा में रह रही थी। शनिवार रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। इसके बाद युवक शव को गांव लाकर घर के बाहर छोड़कर भाग गया। घटना की जानकारी सुबह करीब 10 बजे मिली।

सोशल मीडिया पर शव की तस्वीर वायरल होने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। मौके पर तहसीलदार राहुल वर्मा, डीएसपी घनश्याम मीना और सीआई मनोज सीकरवार ने ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन नारेबाजी जारी रही। पुलिस ने ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट कर दिया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।