बिजौलिया पुलिस ने चैन स्नैचिंग के दो आरोपी दबोचे ,मास्टरमाइंड की तलाश जारी , 2 अगस्त को बुजुर्ग से सोने की चेन छीनी थी

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

Bijoliya— कस्बे में हुए चैन स्नैचिंग की वारदात पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है । थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया की बीती 2 अगस्त को कस्बा निवासी कमला बाई जैन मंदिर दर्शन कर लौट रही थीं। नगर पालिका चौक के पास मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने “राम-राम” बोलकर ध्यान भटकाया और गले से 30 ग्राम वजनी सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। पीड़ित के पोते राहुल जैन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल और जैन मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने रवि स्वर्णकार (31), निवासी छोटा दरवाजा, बिजौलिया और अश्विनी कुमार उर्फ काकु (23), निवासी छोटा दरवाजा बिजोलिया दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें डिटेन किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया। घटना के मास्टर माइंड मुल्जिम आयुष पिता ओम लक्ष्कार निवासी बिजौलिया तलाश जारी है ओर भी वारदाते खुलने की संभावना है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है

पुलिस टिम में ये रहे शामिल :
• विजय सिंह, हैड कांस्टेबल 966
• हरिसिंह, हैड कांस्टेबल 1377
• दलवीर, कांस्टेबल 708 (विशेष योगदान)
• सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल 1137 (विशेष योगदान)