इंस्पेक्टर आरती सिंह ने सराहा नन्ही पर्यावरण प्रहरी का जज्बा

BHILWARA
Spread the love

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।

जयपुर। राजस्थान की एक मात्र बाल पर्यावरण प्रहरी ग्रीन लिटिल बेबी नाम से प्रशिद्ध श्रेया कुमावत ने जयपुर के क्राइम ब्रांच की युवा महिला इंस्पेक्टर आरती सिंह तंवर को राखी का धागा बांधकर एवं एक पौधा भेंट कर अनोखा संदेश दिया।
श्रेया ने कहा कि जैसे राखी भाई-बहन के अटूट बंधन और रक्षा का प्रतीक है, वैसे ही पौधा धरती की रक्षा और जीवन का आधार है। उन्होंने इंस्पेक्टर को पौधे के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए समाज से भी हर अवसर पर पेड़ लगाने की अपील की।
इंस्पेक्टर आरती सिंह तंवर ने श्रेया के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जागरूक बच्चों से समाज को नई दिशा और प्रेरणा मिलती है। उन्होंने श्रेया को औपचारिक रूप से मिलने के लिए आमंत्रित भी किया।