अज्ञात वाहन में उलझी सर्विस लाइन विद्युत पोल नीचे से टूटा और झुका।

BHILWARA
Spread the love

महावीर वैष्णव महुआ

महुआ कस्बे में वार्ड नंबर 4 में अज्ञात वाहन में सर्विस लाइन उलझने से विद्युत पोल नीचे से टूटा झुक गया।मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 4 में अज्ञात वाहन में सर्विस लाइन उलझ गई जिससे विद्युत पोल नीचे से टूटा झुक गया।गनीमत रहा की कोई जनहानि नहीं हुई।3:30 बजे करीबन यह विद्युत पोल नीचे झुका जो अभी तक विद्युत विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।विद्युत पोल नीचे झुका हुआ है।यह विद्युत पोल कभी भी नीचे गिर सकता है। और बड़ा हादसा हो सकता है।