स्कूल में 4 कमरों का काम 11 माह बाद भी अधूरा, समग्र शिक्षा विभाग ने अब तक ठेकेदार को 3 नोटिस दिए , 8 क्क्षाओ के 130 छात्र छात्राओं में सिर्फ 4 कमरे शेष

BHILWARA
Spread the love

विधालय में कमरों की स्थिति जर्जर
खुले में बैठने को मजबूर विधार्थी

शक्करगढ़ / सांवरिया सालवी


राउप्रावि उरना में डीएमएफटी योजना के तहत 4 कक्षा कक्षों का निर्माण 11  माह बाद भी पूर्ण नहीं हुआ ग्रामीणों ने ठेकेदार और प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।



ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय विधालय में डीएमएफटी योजना से 4 कक्षा कक्ष स्वीकृत हुए थे। उक्त कार्य चौहान कंट्रक्शन महुआ द्वारा 22 सितंबर 2024 तक पूर्ण करना था, लेकिन नियत तिथि के 11 माह बाद भी कार्य अधूरा होने से ग्रामीणों में रोष है। 24 अप्रैल 2024 को ग्रामीणों ने ठेकादार द्वारा कुर्सी लेवल तक के कार्य में अनियमितता एवं घटिया निर्माण सामग्री का आरोप लगाया था। तब

से अब तक कार्य बंद है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा भीलवाड़ा को लिखित शिकायत के बाद पीडब्ल्यूडी ने उक्त कार्य की जांच करने के बाद ठेकादार को मई में घटिया निर्माण तोड़ने का आदेश जारी किया था। इसके बावजूद ठेकादार ने मौके पर पहुंचकर कोई काम नही किया अब तक विभाग ने 3 नोटिस दे दिए लेकिन इनका ठेकेदार पर कोई असर नही हुआ अब कार्य स्थल पर बबूल और झाड़ियां उगने लगी हैं जो बड़ी बड़ी हो गई इससे विधालय परिसर में मच्छर पनप रहे हे ग्रामीणों ने विभाग से ठेकादार को पाबंद कर कार्य पुनः शुरू कराए या टेंडर निरस्त कर दूसरी फर्म से कार्य कराने की मांग की
ग्रामीणों ने बताया की 8 कक्षाओं में 130 छात्र छात्राओं का नामांकन है पूर्व में 7 कमरे बने हुए जिनमे से 1 कमरे में ऑफिस चलता हे 2 कमरे जर्जर हे सिर्फ 4 कमरों में 8 कक्षाएं बैठ रही हे जिनकी नियमित पढ़ाई नही हो पाती
स्थानीय विधायक गोपीचंद मीना के अथक प्रयास से 4 कमरे स्वीकृत हुए लेकिन ठेकादार और विभाग की मिली भगत से नियत तिथि के 11 माह बाद भी कार्य सुचारू रूप से नही हुआ
इस दौरान जीएसएस अध्यक्ष रामकुवार मीना ,पूर्व सरपंच राकेश कुमांर खटीक एसएमसी अध्यक्ष चेतराम पांचाल, वार्ड पंच रत्न प्रजापत, हेमराज जांगिड़, भेरू लाल साहू सहित ग्रामीण मौजूद रहे