बैठक में संबंधित बैंक प्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।
शाहपुरा-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय ने निर्देश दिए कि लोक अदालत से पूर्व यथासंभव अधिक से अधिक प्रकरणों का आपसी समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाए, ताकि पक्षकारों को शीघ्र न्याय मिल सके एवं न्यायालय में लंबित प्रकरणों का भार कम हो। उन्होंने प्रि-लिटिगेशन चरण में ही विवादों के समाधान के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे समय, धन और ऊर्जा की बचत होती है तथा न्याय प्रक्रिया अधिक प्रभावी बनती है।
बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी विभागीय अधिकारी एवं अधिवक्ता आपसी समन्वय से ऐसे मामलों की सूची तैयार करें, जिनका निस्तारण लोक अदालत से पूर्व संभव है। इसके लिए संबंधित पक्षों को समय पर सूचना देकर, समझौता वार्ता हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य प्रबंधक एसबीआई श्री वेद प्रकाश, पी एन बी प्रबंधक कुलदीप यादव, बीओबी से कालू राम कुमावत, बीएसएनएल से सुनील कुमार व विद्युत विभाग से एस आर भानावत व राजेश कुमार गुर्जर उपस्थित रहे।