जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, बजट घोषणाओं की प्रभावी क्रियान्विति व फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति बढ़ाने के दिए निर्देश*

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की जिले में प्रगति का विस्तृत जायजा लिया। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में प्रमुख रूप से राजस्व से जुड़े विभाग, महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों की बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि बजट घोषणाओं में शामिल योजनाएं सीधे आमजन के जीवन से जुड़ी हैं, इसलिए इनका समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि प्रत्येक योजना के लक्ष्य तय समय सीमा के भीतर पूरे हों। लंबित कार्यों को प्राथमिकता से निपटाया जाए एवं प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाए ताकि प्रगति की सतत मॉनिटरिंग हो सके।

उन्होंने कहा कि योजनाओं से जुड़ी जनजागरूकता गतिविधियों को भी बढ़ाया जाए ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी इसका लाभ ले सकें।

श्री संधू ने कहा कि “विकास योजनाओं का तेज और प्रभावी क्रियान्वयन ही जिले की समग्र प्रगति का आधार है। विभागीय अधिकारी को सुनिश्चित करना होगा कि हर लाभार्थी तक योजना का लाभ पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पहुँचे।”

बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने स्वयं के विभागों की वर्तमान स्थिति, लक्ष्य और सामने आने वाली चुनौतियों की जानकारी से अवगत कराया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री ओमप्रकाश मेहरा, उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक श्री मोहम्मद ताहिर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता श्री संदीप झवर सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।