बीजेएस के प्रांतीय अधिवेशन में 400 से ज्यादा संभागी करेंगे प्रतिज्ञा से पुरुषार्थ की ओर बढ़ने का ‘निश्चय’

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा 13 अगस्त। सकल जैन समाज के राष्ट्रीय संगठन भारतीय जैन संघटना के 17 व 18 अगस्त को शहर के यश विहार में आयोजित होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में 400 से ज्यादा संभागी मौजूद रहेंगे। अध्यक्ष अनिल कोठारी ने बताया कि ‘निश्चय’ प्रतिज्ञा से पुरुषार्थ की ओर थीम पर आयोजित होने वाले अधिवेशन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद दामोदर अग्रवाल होंगे और अध्यक्षता विधायक अशोक कोठारी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र ओस्तवाल, त्रिलोक चंद छाबड़ा, सुरेंद्र सुराणा एवं जीतो अपेक्स कोषाध्यक्ष संपत चपलोत उपस्थित रहेंगे।

महिला शाखा अध्यक्ष मधु लोढ़ा ने बताया कि अधिवेशन में बीजेएस के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लुंकड़, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ पंकज चोपड़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर कोमल जैन, राष्ट्रीय मंत्री एवं राजस्थान प्रभारी प्रदीप संचेती, प्रांतीय संरक्षक राजेंद्र गोखरू, प्रांतीय टीम से अध्यक्ष श्रवण दुगड़, उपाध्यक्ष पुष्पा गोखरू, महामंत्री आतिश लोढ़ा, महिला अध्यक्ष लता लालवानी, महामंत्री रितु मेहता, अजमेर संभाग अध्यक्ष अभय कुमार सांखला का भी सान्निध्य मिलेगा।

मंत्री अरविंद झामड़ ने बताया कि अधिवेशन को लेकर संस्था पदाधिकारियों सहित हिम्मत गांग, दिनेश गोखरू आदि ने आयोजन स्थल यश विहार का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। वहीं अधिवेशन की तैयारियों में महिला शाखा से शकुंतला बोहरा, रजनी डोसी, जिमी बागचार, मधु मेडतवाल, अनुराधा चौधरी, मधु सांखला सहित विपिन दूगड़, विनय पगारिया, जितेंद्र बांठिया, राजेश बाफना, मनीष सेठी राजेश बाबेल आदि तैयारियों में जुटे हुए हैं।