बिजोलिया में पोक्सो मामले में 18 माह से फरार ₹5 हज़ार के ईनामी आरोपी समेत एक गिरफ्तार

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

बिजौलिया : थाना पुलिस ने जिला स्तरीय टॉप-10 में वांछित पोक्सो मामले के ₹5 हज़ार के ईनामी आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने बताया की केसरगंज निवासी , आरोपी अशोक धोबी (22) पुत्र किशन पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज 2024 के मामले में 18 माह से फरार चल रहा था। आरोपी की लगातार तलाश के दौरान तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे भीलवाड़ा से दबोचा। वहीं, उसका सहयोगी नरेश सैन (22) पुत्र नाथूलाल, निवासी पुरोहितों का खेड़ा थाना बिजौलिया को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह की अहम भूमिका रही।