श्री शिव महापुराण कथा 21 अगस्त से 29 अगस्त तक शिवशक्ति  खटीक धर्मशाला में

BHILWARA
Spread the love


शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-छाऊ देवी उपाध्याय की इच्छानुसार त्रिमूर्ति चौराया के पास शिव शक्ति खटीक समाज धर्मशाला पिवनिया तालाब के सामने श्री शिव महापुराण कथा 21 अगस्त से 29 अगस्त तक की जाएगी।कथा प्रवक्ता परम् पूज्य श्री श्री 1008 जगतगुरु परमहंसाचार्य करगे जो प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक कि जाएगी।राम गोपाल शर्मा और मयंक शर्मा ने बताया कि 21 अगस्त को प्रातः 9 बजे भाणा गणेश जी से कलश यात्रा त्रिमूर्ति चौराया,रामद्वारा,पुराना बस स्टैंड होते हुए त्रिमूर्ति चौराया से खटीक समाज की धर्मशाला पहुचेगी।