भीलवाड़ा, 14 अगस्त 2025: कोटडी क्षेत्र में एक युवक द्वारा विषाक्त पदार्थ खाने का मामला सामने आया है। कोटडी निवासी महेंद्र ने कोटड़ी थाने के पास स्थित अपनी कंप्यूटर की दुकान के बाहर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे वहां सड़क पर जा रहे जोनु जैन ने तत्काल अपनी मोटरसाइकिल पर डालकर कोटडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।परिजनों के अनुसार, महेंद्र अपनी पत्नी के मायके चले जाने से परेशान था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। कोटडी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस और चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि युवक की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया है। कोटडी पुलिस ने परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू कर दी है
