बिजोलिया में मान्यता में देरी और धमकियों से टूटा शिक्षक का हौसला, पत्नी को सुसाइड नोट भेज खाया जहर , हुई मौत ।

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की प्रताड़ना को बताया मौत की वजह

बिजौलिया: क्षेत्र में शिक्षा विभाग से जुड़े दबाव और धमकियों के आरोप के बीच एक दर्दनाक घटना सामने आई है। राणा जी का गुड्डा निवासी सूरज ब्रह्मभट्ट ने बुधवार देर रात मानसिक प्रताड़ना और धमकियों से तंग आकर विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उन्होंने पत्नी को सोशल मीडिया के जरिए भेजे सुसाइड मैसेज में बिजोलिया शिक्षा विभाग में कार्यरत संविदाकर्मी पिंटू रेगर और सरकारी शिक्षक स्कूल संचालक संजय जैन को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया और दोनों पर लंबे समय से मानसिक दबाव बनाने, धमकी देने और विद्यालय की मान्यता दिलाने में देरी के गंभीर आरोप लगाए।

सुसाइड मैसेज में सूरज ने लिखा कि वह पिछले 8 साल से संजय जैन द्वारा खरीदी गई मॉडर्न उच्च प्राथमिक विद्यालय, कास्या में कार्यरत थे। बाद में उन्होंने अपना स्वयं का विद्यालय खोलने का निश्चय किया, जिसकी मान्यता दिलाने की जिम्मेदारी सीबीईओ कार्यालय बिजोलिया में कार्यरत पिंटू रेगर ने ली। तय समय सीमा में मान्यता दिलाने का वादा करने के बावजूद पिंटू रेगर ने कार्य पूरा नहीं किया और संजय जैन ने उन पर “कास्या में स्कूल चला के दिखाओ” जैसी धमकियां दीं। सूरज ने यह भी लिखा कि पिंटू मान्यता प्रक्रिया की स्थिति स्पष्ट नहीं बताते थे, जिससे मानसिक दबाव लगातार बढ़ता गया।

मैसेज में सूरज ने साफ लिखा—“मेरी मौत के जिम्मेदार यही दोनों हैं, मेरे मोबाइल में उनकी धमकियों की रिकॉर्डिंग मौजूद है। भविष्य में मेरे परिवार की जो भी हालत होगी, उसके जिम्मेदार भी यही होंगे।” उन्होंने पत्नी से माफी मांगते हुए बच्चों जेनी, गिन्नी और माता-पिता का ध्यान रखने की बात भी कही।

घटना वाली रात पत्नी के सो जाने के बाद सूरज ने यह मैसेज भेजा और गुरुवार सुबह करीब 4 बजे घर से निकल गए। सुबह पत्नी ने मैसेज पढ़कर कॉल किया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया। परिजनों ने खोजबीन की तो वह गांव के ही एक खेत में बेहोश मिले। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।