बिजौलिया पुलिस की कार्रवाई, बाइक चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार — चार मोटरसाइकिल बरामद

BHILWARA
Spread the love

बिजौलिया। थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने बताया की बीती 30 अप्रैल को कस्बानिवासी जसवंत सिंह सोलंकी ने अपनी हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों से सूचना जुटाई और संदिग्धों से पूछताछ की।

पुलिस ने कस्बा निवासी आरोपी अरुण उर्फ गोलू, ऐजाज मोहम्मद और मोहम्मद जाहिद को गिरफ्तार कर न केवल शिकायतकर्ता की बाइक बल्कि अन्य तीन चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कीं है । पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।