छात्रावास में 500 पौधों का हरित अभियान, विधायक ने चारदीवारी निर्माण का दिया भरोसा

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

बिजौलिया। हरित पर्यावरण और स्वच्छ परिसर की दिशा में पहल करते हुए जावदा रोड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में 500 से अधिक पौधे रोपे गए। मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल और भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा ने तिरंगा यात्रा के बाद छात्रावास पहुंचकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की।

छात्रावास की नोडल प्रधानाचार्य पायल लूनिवाल और एसीबीईओ कन्हैयालाल शर्मा सहित विद्यालय और छात्रावास स्टाफ ने पगड़ी पहनाकर व तिलक लगाकर विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रावास प्रबंधन समिति के छीतरलाल कुम्हार, शक्तिनारायण शर्मा, घनश्याम सोनी, चंद्रशेखर मेवाड़ा, मनोज गोधा और हीरा सिंह सोलंकी मौजूद रहे।

विधायक के साथ शांतिलाल जोशी, संजीव सेठिया, पूजा चंद्रवाल, शेखर चंद्रवाल, सुनील जोशी, जगदीश पुरी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान समिति सदस्य शक्तिनारायण शर्मा ने छात्रावास की चारदीवारी पक्की करने का अनुरोध किया, जिस पर विधायक खंडेलवाल ने शीघ्र बजट स्वीकृत कर निर्माण करवाने का आश्वासन दिया।