गांगलास में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

BHILWARA
Spread the love


शिवराज शर्मा/ गांगलास
आज देशभर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास धूमधाम से मनाया जा रहा है,
कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले मां सरस्वती को माला एवं  दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की
इस प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांगलास सहित  सभी सहकारी कार्यलयो  में ध्वजारोहण किया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी, ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रमों में प्रशंसकों ने ध्वजारोहण कर सलामी दी। 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर  विद्यालय में प्रशासक  रामनिवास  कुमावत, प्रिंसीपल  अशोक कुमार सुहिल ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। 

मंच संचालन छोटू खा पिनारा द्वारा किया गया  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशासक  रामनिवास कुमावत, अतिथि पद पप्पू लाल सुवालका, विशिष्ट अतिथि पद के लिए रामेश्वर दास वैष्णव, अति विशिष्ट अतिथि के लिए  स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा रहे, युवा संदर्भ व्यक्ति  के तौर पर मनीष कुमार सुवालका कार्यक्रम की , आदि मौजूद रहे, विद्यालय परिवार की ओर से माला, दुपट्टा व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति, जिसमे  छात्रों ने पिरामिड से सब की वाहवाही लूटी।बोर्ड कक्षा में प्रथम स्थान करने वाले मुकेश कुमावत, द्वितीय स्थान भानु प्रताप सिंह राठौड़
तीर्थ स्थान मनीष कुमावत, दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान लोकेश बलाई द्वितीय स्थान ललित सिंह सिसोदिया, को विद्यालय की ओर से मोमेंटो भेट कर उसका सम्मान किया गया कक्षा 8 से 12 तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लड़कों को स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा द्वारा 500 ₹500 के लिफाफे तौर पर भेंट  किए गए
इस कार्यक्रम में पंचायत प्रशासक रामनिवास कुमावत, सचिव नेमीचंद शर्मा, ग्राम सहकारी समिति व्यवस्थापक रेमन्त सिंह, विधायक प्रतिनिधि हनुमान शर्मा,गोपाल नेगाडी, भीम सिंह राठौड़,सतीश सुवालका, रामलाल वैष्णव, महावीर मेघवंशी, प्यारेलाल रेगर, अंबालाल मेघवंशी, रतनलाल पुरोहित, भंवरलाल जोशी,   सालग राम शर्मा गोपाल बलाई, सहित गण मान्य नागरिक उपस्थित थे