बिजौलिया। थाना क्षेत्र के थडौदा गांव में एक महिला की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मृतका के भाई ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बहन की हत्या ससुराल वालों ने मिलकर की और मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए जल्दबाज़ी में अंतिम संस्कार कर सबूत मिटाने की कोशिश की।
👇 विरोध का वीडियो भी आया सामने 👇
आधी रात से शुरू हुआ घटनाक्रम
छोटी बिजौलिया निवासी जीतमल धाकड़ पुत्र नन्दा धाकड़ ने बताया कि उसकी बहन सीता का विवाह थडौदा निवासी सुगनलाल के साथ हुआ था। लगभग 22 दिन पहले उसका पथरी का ऑपरेशन हुआ था और वह चलने-फिरने की स्थिति में नहीं थी।
10 अगस्त की रात करीब 1:34 बजे उसके पोते विशाल को फोन आया कि “सीता घर से गायब है।” थोड़ी देर में फिर कहा गया कि वह केसरपुरा गई होंगी, लेकिन वहां भी नहीं मिलीं। इसके बाद रात करीब 3 बजे यमुना शंकर धाकड़ और राजेश मोटरसाइकिल से जीतमल के घर पहुंचे और उसे बहन को ढूंढने के बहाने थडौदा ले गए।
“अब जो होना था, हो गया”
घटनास्थल पर राजेश सरपंच, मांगीलाल उर्फ बीमा वाला, यमुना शंकर, करण उर्फ पूपू और शांति लाल सहित कई लोग मौजूद थे। वहां पहुंचते ही जीतमल को कहा गया – “तेरी बहन अब नहीं रही, जो होना था हो चुका, मुकदमा मत करना।” जब उसने सच्चाई जानने पर जोर दिया तो उसे सीता के ससुराल के बाड़े में ले जाया गया।
बाड़े का फाटक खोला गया तो अंदर सीता पाइप से लुगड़ी के फंदे में लटकी हुई मिली। शव को नीचे उतारा गया, गले की गांठ दांतली से खोलनी पड़ी। शिकायतकर्ता के मुताबिक सीता ने जूते पहन रखे थे और हाल ही में ऑपरेशन के कारण वह खुद चलने-फिरने की हालत में नहीं थी, ऐसे में उसका आत्महत्या करना असंभव था।
शव का जल्दबाज़ी में अंतिम संस्कार
शिकायत में आरोप है कि परिजनों ने 11 अगस्त की सुबह 10 बजे बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया गया और परिजनों ने धमकी देकर केस दर्ज न कराने का दबाव बनाया।
नामजद आरोपी
एफआईआर में मृतका के बेटे संजय धाकड़ पुत्र सुगनलाल निवासी थडौदा, उसकी पत्नी, यमुना शंकर धाकड़ निवासी जावदा और मंगीलाल धाकड़ उर्फ बीमा वाला निवासी जावदा को नामजद आरोपी बनाया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह हत्या पूर्वनियोजित षड्यंत्र के तहत की गई।
पुलिस जांच शुरू
थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है।