आकोला (रमेश चंद्र डाड) भारतीय किसान संघ मांडलगढ़ द्वारा कल 11.00बजे मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को उपखंड अधिकारी मांडलगढ़ को ज्ञापन दिया जायेगा
तहसील अध्यक्ष लालाराम गुर्जर ने बताया कि मांडलगढ़ तहसील में अधिकांश पंचायतों में फसलें नष्ट हो चुकी है। खेतों में चारा भी खत्म हो गयाहै किसानों को आर्थिक नुकसान के साथ ही पशुओं के लिए चारे का संकट खड़ा हो गया हैं
बरूंदनी से बिलोड़ सड़क मार्ग पर लगभग500बीघा जमीन सड़क मार्ग पर पानी निकासी के अभाव में तालाब के रुप मेंं बदल चुकी है जिससे किसानों की हालत बहुत ही दयनीय हो चुकी है। पानी के बहाव में कुछ लोगों ने पक्का निर्माण कर रखा है
भारतीय किसान संघ सरकार से मांग करता है कि फसल खराबे आकलन करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देकर नुकसान की भरपाई करावें
बरूंदनी से बिलोड़ सड़क मार्ग पर पानी की निकासी सुचारू करवाकर किसानों को राहत प्रदान कराई जाये
