काछोला नवनियुक्त तहसीलदार शैतान सिंह मीणा ने किया पदभार ग्रहण

BHILWARA
Spread the love


विक्रम सिंह @काछोला

काछोला तहसील मुख्यालय पर नवनियुक्त पहले तहसीलदार शैतान सिंह मीणा ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद तहसीलदार ने तहसील कार्यालय के सभी कार्मिकों की बैठक ली और कार्य व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।

इस मौके पर तहसीलदार मीणा ने कहा कि “आमजन की शिकायतों का समय पर निस्तारण करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। किसानों को राजस्व से जुड़ी समस्याओं से राहत दिलाना और उनकी परेशानी का समाधान करना मेरा पहला कर्तव्य है।”

उन्होंने यह भी कहा कि कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ संवेदनशीलता से व्यवहार किया जाएगा तथा भ्रष्टाचार व लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ग्राम पंचायतों से आने वाले प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, नामांतरण, सीमांकन, नक्शा जारी करने जैसे काम अब समय पर पूरे होंगे।

तहसीलदार शैतान सिंह मीणा के पदभार ग्रहण करने पर कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और आमजन ने स्वागत किया तथा उनसे उम्मीद जताई कि नई तहसील में अब प्रशासनिक कामकाज की रफ्तार और बेहतर होगी।