150 भामाशाहो का प्रशस्ति पत्र,उपरना ओढ़ाकर व गौ माता की तस्वीर से किया सम्मानित
समारोह में गौ शाला में 6 लाख रुपये की हुई घोषणा
काछोला 18 अगस्त -कस्बे में द्वारिकाधीश सामुदायिक गौ शाला में निराश्रित,बीमार,कमज़ोर, गौमाता के आश्रय स्थल नवीन टीन शेड के लोकार्पण व भामाशाह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मुंबई के बिल्डर सुधांशु अग्रवाल ने कहा कि गौ माता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है,गाय की सेवा करना सबसे महत्वपूर्ण व श्रेष्ठ कार्य है यह बात काछोला द्वारिकाधीश सामुदायिक गौ शाला में आयोजित समारोह में कही उन्होंने कहा कि गौ सेवा से पुण्य मिलता है ,आत्मा को शांति मिलती है और देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है और कहा कि गौ माता की सेवा न केवल धार्मिक और आध्यात्मिक लाभ प्रदान करता है,बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय रूप में भी महत्वपूर्ण है।

समारोह की अध्यक्षता गौ शाला के अध्यक्ष सत्य नारायण मंत्री ने कहा कि गौ माता की सेवा श्रेष्ठ सेवा है।हर दान ,हर सेवा,हर पल जीवन को पुण्य से भर देता है।गौ माता पशु नही हमारी संस्कृति की आत्मा है,वेद पुराणों में भी गौ सेवा को सर्वश्रेष्ठ धर्म बताया है इसलिये हमे भी गौ सेवा कर या दान कर जीवन को पुण्य के मार्ग में आगे बढ़ाए। समारोह में रिटायर्ड आईएएस एम डी काबरा ने कहा कि गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा है,गौ संरक्षण हमारी संस्कृति और संस्कार दोनों की रक्षा करता है और कहा कि गौ शाला में दिया गया अंशदान आपके लिए बन सकता है अक्षय पुण्य का वरदान। समारोह में
भामाशाह जगदीश चंद्र बसेर, रिटायर्ड आईएएस एमडी काबरा, कन्हैयालाल ओस्तवाल, विवेक सुषमा धाकड़ चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष दीपशिखा धाकड़, तहसीलदार शैतान सिंह मीणा, डॉ राहुल यादव, डॉ कैलाश चंद्र वैष्णव, संपत सिंह सोलंकी, सरपंच रामपाल बलाई, विधायक प्रतिनिधि संदीप सोनी के आतिथ्य में हुआ।
सभी अतिथियों का स्वागत
गौशाला के अध्यक्ष सत्यनारायण मंत्री, सचिव डॉ एन के सोनी,रमेश चंद्र बसेर, वंश प्रदीप सिंह सौलकीं, मुरली मनोहर मुंदडा, प्रीतम सोनी, कमलेश आचार्य,कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश धाकड़ ने किया। गौ शाला के सचिव डॉ एन के सोनी ने बताया कि समारोह में 6 लाख रुपये की राशि की घोषणा भामाशाह द्वारा की गई वही 3 लाख रुपये प्रतिवर्ष मुख्य अतिथि मुंबई के बिल्डर सुधांशु अग्रवाल ने घोषणा की।सभी भामाशाह, अतिथियों का स्वागत गौ माता की तस्वीर,उपरना ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।वही इससे पूर्व गौ शाला में नवनिर्मित गौ माता के आश्रय स्थल नवीन टीन शेड का वैदिक मंत्रोचारण व दीप प्रज्वलन, गौ पूजन,लापसी वितरण कर लोकार्पण किया।समारोह का संचालन सचिव डॉ एन के सोनी ने किया।
इस अवसर पर सुरेश मंत्री,भैरु लाल मंत्री, मनीष मेघवंशी , घनश्याम पोरवाल, रामपाल मंत्री, कैलाश मंत्री, सूरत राम गगरानी,माहेश्वरी समाज के नगर अध्यक्ष भैरूलाल मंत्री,बजरंग मंत्री,पटवारी चंद्रवीर सिंह पुरावत, रमेश कुमार मीणा,श्रवण मीणा, मोहन मीणा, विकास मीणा, मांगीलाल सोनी, श्रीलाल गुर्जर कन्हैयालाल धाकड़ रामस्वरूप धाकड़, देवली भीलवाड़ा सूरत जयपुर, मुंबई, अमेरिका से आकर कार्यक्रम में शिरकत की।
फ़ोटो केप्शन -कस्बे में द्वारिकाधीश सामुदायिक गौ शाला ने गौ माता के आश्रय स्थल नवीन टीन शेड का लोकार्पण करते हुए अतिथि व भामाशाह का सम्मान करते हुए गौ शाला के सदस्य