भीलवाड़ा की धरा पर चमकी बेटियों की प्रतिभा

BHILWARA
Spread the love


राज्य स्तरीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

भीलवाड़ा। राजस्थान फुटबॉल संघ एवं जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को वीटी इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर हुआ। प्रतियोगिता 16 से 18 अगस्त तक चली।

जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष लादूलाल तेली ने बताया कि प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला अजमेर और झुंझुनू के बीच खेला गया, जबकि दूसरा सेमीफाइनल बीकानेर और सीकर के बीच हुआ। रोमांचक फाइनल में बीकानेर ने अजमेर को 2-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि अंकित चौधरी, विशिष्ट अतिथि प्रहलाद नुवाल, कैलाश सोनी, संपत कोठारी रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने की। उन्होंने जिला फुटबॉल संघ के सचिव कैलाश चंद्र खटीक को सफल आयोजन पर बधाई दी और बताया कि यह प्रतियोगिता राजस्थान के इतिहास में पहली बार इतने भव्य स्तर पर हुई है।

शेखावत ने कहा कि प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी 8 सितंबर से अमृतसर (पंजाब) में होने वाली राष्ट्रीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी।

निर्णायक मंडल में योगेश वर्मा, शंकरलाल जीनगर, लोकेश बुनकर, जगदीश बुनकर, मिथिलेश मारू, भेरूलाल जीनगर, किशन गगराई, अमर सिंह, सेफान छिपा ने अपनी भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में ओमप्रकाश काबरा, कैलाश कोठारी, दुर्गेश जोशी, डालचंद चंदेल, सदिक पठान, अनिल व्यास, शिवराम खटीक, अमन चंदेल, प्रहलाद सिंह, चेतन शर्मा, दीपक खींची सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।