बिजौलिया नगर पालिका की बैठक : पट्टों और दुकानों पर सख्ती, अब होगा ऑक्शन

BHILWARA
Spread the love

किराया बढ़ा, उपकिरायेदारों की दुकानें जब्त कर नीलामी का फैसला

बिजौलिया। नगर पालिका क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सोमवार को उपखंड कार्यालय में विधायक गोपाल खंडेलवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जहां सड़क, नाले और बस स्टैंड विकास जैसे प्रस्ताव लिए गए, वहीं नगर पालिका ने पट्टों और दुकानों को लेकर कड़ा रुख अपनाया।

बैठक में तय किया गया कि नगर पालिका सीमा में मौजूद ग्राम पंचायत के नि:शुल्क और रियायती दर पर दिए गए पट्टों का सीमा ज्ञान कर उन्हें नगर पालिका के क्षेत्राधिकार में दर्ज किया जाएगा। इसके बाद इन पट्टों और कब्जाई गई जमीन को ऑक्शन के जरिए छोड़ने की तैयारी की जाएगी।

👇 वीडियो देखे 👇

इसी तरह नगर पालिका की दुकानों पर भी सख्त निर्णय हुआ। लंबे समय से बकाया किराया वसूला जाएगा, उपकिरायेदारी पर चल रही 11 दुकानों का पजेशन लेकर उन्हें नीलामी में छोड़ा जाएगा। हाट बाजार की दुकानों का किराया बढ़ाकर प्रति दुकान 12,500 रुपए कर दिया गया है।

इसके साथ ही रोडवेज बस स्टैंड विकास और सौंदर्यकरण पर 37.66 लाख रुपए, टूटे हुए क्रॉस नालों पर 20.09 लाख रुपए और सब्जी मंडी से अस्पताल तक मार्ग निर्माण पर 12.29 लाख रुपए खर्च करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। तेजा दशमी मेला पूर्व की भांति बस स्टैंड के पीछे वाले मार्ग पर ही आयोजित होगा।

बैठक में विधायक गोपाल खंडेलवाल, उपखंड अधिकारी एवं प्रशासक अजीत सिंह राठौड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा, अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार मंगल और अधिवक्ता सुनील जोशी मौजूद रहे।