कलश स्थापना समारोह के पोस्टर का विमोचन

BHILWARA
Spread the love



शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-शाहपुरा में पावर लूम हाथ करघा समिति कार्यालय में कोली समाज की बैठक हुई।इसमें भीलवाड़ा के 100 वर्षीय पौराणिक देवनारायण देवालय पर होने वाले शिखर कलश स्थापना समारोह में भागीदारी को लेकर चर्चा की गई व पोस्टर का विमोचन किया गया।शाहपुरा कोली समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरेश आमेरिया ने बताया कि 24 अगस्त रामदेव जन्मोत्सव और 28 अगस्त को होने वाली भजन संध्या का पोस्टर भी जारी किया।

भजन संध्या में जोधपुर के भजन गायक दिलशान मनचला,कन्हैया  लाल प्रजापत माण्डल, सुरभि दाधीच,तेजू सिंह रावत प्रस्तुतिया देगे।बैठक में भीलवाड़ा कोली समाज ट्रस्ट के संरक्षक मण्डल सदस्य चुन्नीलाल फतेहपुरिया,बाबूलाल बछापरीया,भागीरथ तहसीलदार, मोतीलाल आमेरिया,सोहन तलाया, उस्ताद बुद्धिप्रकाश, मुरलीधर सुनील आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।शाहपुरा समाज की और से शंकर लाल छापरिया अध्यक्ष कोली समाज विवाह समिति,बुनकर श्रमिक नेता रामप्रसाद तलाया,शिक्षाविद लादूलाल,सचिव नाथूलाल तलाया,अध्यक्ष नरेश आमेरिया,नोरतमल,गणपत,बद्रीलाल रोदिया,बंशीलाल,कालूलाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।