किशनपुरा विद्यालय में भीम आर्मी ने बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की

BHILWARA
Spread the love

शक्करगढ़
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने और पढ़ाई में सहूलियत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भीम आर्मी किशनपुरा की ओर से मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किशनपुरा में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय के करीब 70 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षण सामग्री वितरित की गई।

कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष परमेश्वर बलाई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों का विद्यालय स्टाफ की ओर से स्वागत किया गया।

बच्चों में बंटे पेन, कॉपियां व अन्य सामग्री

भीम आर्मी टीम के सदस्य नंदराज मेघवंशी ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत सभी नामांकित बच्चों को पेन, कॉपी, पेंसिल, रबड़, स्केल सहित पढ़ाई से संबंधित आवश्यक सामग्री दी गई। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में किसी तरह की परेशानी न हो।

शिक्षा के महत्व पर जागरूकता बैठक

सिर्फ सामग्री वितरण ही नहीं, बल्कि बच्चों को पढ़ाई के महत्व को समझाने और नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जागरूकता बैठक भी आयोजित की गई। इस दौरान बच्चों को मेहनत, अनुशासन और शिक्षा के महत्व पर विशेष संदेश दिए गए।

विद्यालय परिवार ने जताया आभार

प्रधानाध्यापक नंदकिशोर मीना ने भीम आर्मी टीम का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि जगाने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में और भी संस्थाएं शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए आगे आएंगी।
इस मौके पर कालूलाल मेघवंशी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी मौजूद रहे।