बिजौलिया। थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को तीन अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा रेफर किया गया है।
हैड कॉन्स्टेबल लक्ष्मण सिंह ने बताया की पहली घटना सलावटिया–तिलस्वा मार्ग पर हुई, जहाँ पत्थरों से भरे ट्रैक्टर में बाइक को टकर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार गोपाल पुत्र हीरा अहीर, निवासी जाड़ोली गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे कस्बा स्थित अस्पताल लाया गया , जहाँ से गंभीर हालत देखते हुए कोटा रेफर कर दिया गया।
दूसरा हादसा टाटा शोरूम के पास हुआ।
पिपलिया मौसी राजगढ़ निवासी कैलाश विश्वकर्मा ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ रामदेवरा से दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में धीरप सिंह पुत्र बापूलाल, निवासी झिरी, जिला राजगढ़ (मध्यप्रदेश) गंभीर घायल हुआ, जिसे कोटा रेफर किया गया। वहीं हिम्मत सिंह पुत्र पूनमचंद, निवासी देतला, जिला राजगढ़ को मामूली चोटें आईं।
तीसरी घटना भोपतपुरा के पास हुई, जहाँ सड़क पर अचानक मवेशी आने से बाइक सवार दंपती दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में मीना पत्नी राजेंद्र जाट, निवासी बूंदी घायल हुई, जबकि उसके पति को हल्की चोटें आईं। दोनों सूरजपुरा से अपने गांव लौट रहे थे। पुलिस सभी मामलों की जांच में जुटी है ।