लाडपुरा। भीलवाड़ा फोकस में सोमवार को प्रकाशित “लाडपुरा चौराहे पर गंदगी और अव्यवस्था, यात्री कचरे के ढेर में खड़े होकर करते हैं इंतजार” शीर्षक वाली खबर का बड़ा असर सामने आया है। खबर प्रकाशित होने के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) हरकत में आई और जेसीबी मशीन की मदद से चौराहे पर फैली गंदगी को हटाकर व्यवस्था में सुधार किया। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों और यात्रियों में खुशी का माहौल है।

गौरतलब है की कोटा–चित्तौड़गढ़–भीलवाड़ा मार्ग का यह चौराहा रोजाना हजारों वाहनों और बसों की आवाजाही का केंद्र है। बसों के ठहराव स्थल पर लंबे समय से कचरे के ढेर और अव्यवस्था बनी हुई थी, जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। अब सफाई होने से लोगों को राहत मिली है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि केवल अस्थायी सफाई काफी नहीं है। यहाँ यात्री प्रतीक्षालय और स्थायी स्वच्छता व्यवस्था का निर्माण आवश्यक है, ताकि भविष्य में समस्या दोबारा न खड़ी हो।