*विक्रम सिंह @काछोला*
थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बीती रात की गई विशेष गश्त के दौरान दो तस्करों को दबोचते हुए उनके कब्जे से 3 किलो 320 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक वेगनार कार को भी जब्त किया गया। यह कार्रवाई थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी के नेतृत्व में की गई।
गश्त के दौरान पकड़ी संदिग्ध कार :-
थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने बताया कि पुलिस टीम बीती रात नियमित गश्त पर थी। इस दौरान एक संदिग्ध वेगनार कार को रोककर जांच की गई। कार की तलाशी लेने पर उसमें से अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद हुआ।

*गिरफ्तार आरोपियों की पहचान*
प्रभु नाथ पुत्र शंभू नाथ, निवासी शिव कॉलोनी, पुलिस थाना हनुमाननगर
रिसपाल पुत्र शिवकरण चौधरी, निवासी क़ासिर, जिला टोंक
दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना काछोला थाना लाया गया जहां पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
*एक महीने लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई*
गौरतलब है कि काछोला थाना पुलिस ने एक महीने के भीतर दूसरी बार अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसा है। इससे पहले भी थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में पुलिस ने अवैध अफीम बरामद कर तस्करों को गिरफ्तार किया था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से मादक पदार्थ तस्करों में दहशत का माहौल है।
कारवाई के दौरान थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी हेड कांस्टेबल मोहन लाल मीणा सिपाही गोपेश कुमार ,जीतराम बनवारी लाल आदि जाब्ता रहा
व कारवाई में विशेष भूमिका सिपाही जीतराम प्रजापत व बनवारी लाल की रही
*पुलिस का सख्त संदेश*
थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी व सेवन समाज के लिए गंभीर खतरा है। ऐसे अपराधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस की विशेष मुहिम आगे भी जारी रहेगी।