महावीर सेन, मांडलगढ़
मांडलगढ़ क्षेत्र के ग्राम गेणोली में बुधवार को बछ बारस का पर्व पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। यह पर्व मां और संतान के बीच वात्सल्य भाव का प्रतीक माना जाता है।
सुहागिन महिलाओं ने घर की सुख-समृद्धि और पुत्र की दीर्घायु की कामना करते हुए गाय और बछड़े की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर परंपरा अनुसार गेहूं से बने पकवान और चाकू से कटी सब्जी का सेवन नहीं किया गया। महिलाओं ने मक्का, बाजरे या ज्वार की रोटी के साथ चने की सब्जी खाकर व्रत पूरा किया।
गौ-पूजन के बाद महिलाओं ने परिवार की खुशहाली और संतान की लंबी आयु की प्रार्थना की
