शाहपुरा में नवनिर्मित पेयजल टंकी का निर्माण कार्य प्रारंभ

BHILWARA
Spread the love



शाहपुरा। राजेंद्र खटिक ।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से शाहपुरा में करीब 4 लाख किलो लीटर क्षमता वाली नई पेयजल टंकी का निर्माण कार्य शुभ मुहूर्त में प्रारंभ हुआ। नई टंकी के बन जाने से नगर की लगभग 40 प्रतिशत आबादी को जलापूर्ति का लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित सुनील भट्ट द्वारा कराया गया। इस अवसर पर टंकी बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष शक्ति सिंह परिहार, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी कैलाश वर्मा, रवि दत्त पांडिरीक, अरुण भाटी, नगर पालिका पार्षद इसाक, स्वराज सिंह, सत्यनारायण तोलंबिया, अतुल बोहरा, अजय वैष्णव, बबलू बोहरा, दीपू, सोहनलाल सोनी, विकास त्रिपाठी, तनवीर खान, संजय खान सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

विदित हो कि वर्तमान में महलों के चौक पर स्थित पुरानी टंकी जर्जर स्थिति में है और कभी भी ढह सकती है। इसी को देखते हुए विभाग ने सघन आबादी क्षेत्र में नई पेयजल टंकी का निर्माण शुरू कराया है।