*डाॅ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार*
जयपुर। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने आज एक आदेश जारी कर भीलवाड़ा के नए सीएमएचओ की नियुक्ति कर दी है।
चिकित्साएं स्वास्थ्य ग्रुप 2 विभाग की संयुक्त शासन सचिव निशा मीना ने आज एक आदेश जारी कर भीलवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर डॉ संजीव शर्मा को लगाया है । संजीव शर्मा वर्तमान में भीलवाड़ा में आरसीएचओ के पद पर कार्यरत हैं और उन्हें अग्रिम आदेशों तक भीलवाड़ा सीएमएचओ का कार्यभार सौपा गया है। विदित है की कल सरकार ने एक आदेश जारी कर भीलवाड़ा के तत्कालीन सीएमएचओ डॉक्टर सीपी गोस्वामी को सस्पेंड कर दिया था।
