शक्करगढ़।सांवरिया
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उरना में हेड मास्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में विद्यालय परिसर से 200 मिटर की दूरी खजुरी शक्करगढ़ सड़क पर थे दो छात्र बाइक के पीछे से धक्का लगाते नजर आ रहे हैं। बाइक के पीछे दो सीमेंट के कट्टे रखे हुए थे। हालांकि भीलवाड़ा फोकस इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है ।
👇 वीडियो देखे 👇
ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसका कार्य पूर्ण होने पर दो कट्टे बच गए थे। इन्हें जमा कराने के लिए हेड मास्टर अपनी खराब बाइक पर लादकर ले जा रहे थे। रास्ते में बाइक स्टार्ट न होने पर उन्होंने बच्चों से धक्का लगवाया।
ग्रामीणों ने इस पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि शिक्षकों का काम बच्चों को शिक्षा देना है, न कि उनसे इस तरह का शारीरिक श्रम कराना
विद्यालय में शिक्षा का माहौल प्रभावित हो रहा है और शिक्षक अनुशासन की बजाय श्रम कार्यों में बच्चों को लगा रहे हैं।
