रानी बाग क्षेत्र में टेम्पो में करंट दौड़ने से बड़ा हादसा, दो घायल

BHILWARA BIJOLIYA
Spread the love

Bijoliya

रानी बाग क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक टेम्पो में करंट दौड़ गया। इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि टेम्पो पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

घायलों की पहचान शंकरलाल पुत्र मांगीलाल नायक, निवासी चारण माता के पास, और प्रभुलाल पुत्र नंदालाल खटीक के रूप में हुई है। दोनों को त्वरित रूप से उप जिला चिकित्सालय बिजौलिया में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

हैड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह ने बताया कि टेम्पो में अज्ञात कारणवश 11 हजार केवी की बिजली लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे उसमें अचानक करंट दौड़ गया और वाहन में आग लग गई।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बिजली विभाग से तकनीकी कारणों की पुष्टि कराई जा रही है।