बागड़ी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार वितरण को लेकर ग्रामीणों ने जताई नाराज़गी

BHILWARA
Spread the love



कोटड़ी : उपखंड क्षेत्र के गांव बागड़ी के ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार वितरण में हो रही अनियमितताओं पर आज बुधवार शाम करीब 10 बजे नाराज़गी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र पर समय पर पोषाहार उपलब्ध नहीं हो रहा, जिससे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

ग्रामीणों ने बाल विकास विभाग के अधिकारियों को लिखित में शिकायत देते हुए कहा कि कई बार आंगनबाड़ी में पोषाहार आता ही नहीं और यदि आता भी है तो उसका सही तरीके से वितरण नहीं किया जाता। इससे पात्र लाभार्थी वंचित रह जाते हैं।

उन्होंने मांग की कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को नियमित एवं पारदर्शी तरीके से पोषाहार वितरण करने के निर्देश दिए जाएं, ताकि बच्चों और महिलाओं को समय पर पोषण मिल सके।