शाहपुरा को हराकर फूलिया कला ने जीता नेहरू हॉकी का किताब

BHILWARA
Spread the love

सुरास में 42 वीं सब जूनियर हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के सुरास गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज गुरुवार को दो दिवसीय 42 वीं सब जूनियर नेहरू हॉकी 15 वर्ष छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ, फाइनल मुकाबले में फुलिया कला ने शाहपुरा को हराकर खिताब अपने नाम किया । प्रधानाचार्य अनुपम उपाध्याय व शारीरिक शिक्षक हरगोविंद जीनगर ने बताया कि बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरास में 42 वीं सब जूनियर नेहरू हॉकी 15 वर्ष छात्र खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई  । मुख्य तकनीकी सलाहकार कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि 15 वर्ष छात्र नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में जिले की 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं । गुरुवार को पहले सेमीफाइनल का मुकाबला राउमावि फूलिया कला बनाम राउमावि गणपतिया खेड़ा के बीच खेला गया, जिसमें फुलिया कला 1-0 से जीती । दूसरा सेमीफाइनल का मुकाबला राउमावि शाहपुरा बनाम राउमावि सवाईपुर के बीच हुआ, जिसमें शाहपुरा 2-0 से विजेता रही । खिताबी मुकाबला राउमावि फूलिया कला बनाम राउमावि शाहपुरा के बीच खेला जाएगा, इसमें फुलिया कला 3-0 से विजय बनते हुए किताब अपने नाम किया । तीसरी पोजीशन का मुकाबला राउमावि सवाईपुर बनाम राउमावि गणपतिया खेड़ा के बीच खेला गया, जिसमें गणपतिया खेड़ा 4-0 से विजय रही । प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर का किताब शाहपुरा के परमेश्वर कहार को मिला । समापन समारोह के मुख्य अतिथि युवराज सिंह राणावत रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशासक मौज देवी बलाई रही । विशिष्ट अतिथि भैरूलाल सालवी, भैरुलाल गाडरी, सुरेश बघेर रहे । वही प्रतियोगिता में भामाशाह लोकेश जांगिड़, मनोहर धाकड़, रतन धाकड़, जमनालाल धाकड़, नरेश धाकड़, यशपाल कंजर, संदीप शर्मा, बबलू सिंह राणावत, दशरथ सिंह को पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया । अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में विजेता फुलिया कला व उपविजेता शाहपुरा और तृतीय स्थान पर रही गणपति खेड़ा की टीम को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।।