माण्डलगढ़। क्षत्रिय विधायक गोपाल लाल शर्मा के शुक्रवार को जन्मदिन अवसर पर विधानसभा क्षेत्र में गांवों-गांवों में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हुए जिसमे विधायक शर्मा का क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत सम्मान राजस्थानी पगड़ी,स्मृति चिन्ह,मालाएं पहनाकर किया गया। क्षेत्र के बीगोद,लाडपुरा,बिजोलिया, महुआ,मेनाल सहित अन्य गांवों में इस अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजन किए जिसमे विधायक शर्मा ने भाग लिया व क्षेत्र के चहुंमुखी विकास कराने का भरोसा दिलाया। नगरपालिका क्षेत्र माण्डलगढ़ में लाखों रुपए की लागत से बनने वाले माण्डलगढ़ से गोठ वाया गुप्तेश्वर महादेव मंदिर सड़क मार्ग का शिलान्यास भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक गोपाललाल शर्मा,पालिकाध्यक्ष संजय डांगी,पार्षद अनिता सुराणा सहित अन्य अधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में किया गया।

इसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों में पंचायत समिति की बैठक में भाग लिया व माण्डलगढ़ क्षेत्र में केंद्र व भाजपा सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो पर विस्तार से जानकारी उपस्थित कार्यकर्ताओ व जनप्रतिनिधियों को दी। बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार से अधिक से अधिक राशि स्वीकृत करवाकर जिले में विकास की गंगा बहाई जायेगी जिसमे करोड़ो रुपए खर्च कर जिले में विकास के नए आयाम स्थापित किए जायेंगे। विधायक गोपाल शर्मा ने सम्बोधन में कहा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा मांग के अनुसार विकास कार्य सम्पन्न कराए जा रहे है। इससे पूर्व माण्डलगढ़ पंचायत समिति प्रधान जितेंद मूंदड़ा, बीडीओ संगीता व्यास द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों के स्वागत-सम्मान किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, उप जिलाप्रमुख शंकरलाल गुजर,पसस सत्यनारायण मेवाड़ा,उपखण्ड अधिकारी मनमोहन शर्मा,पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल विश्नोई,एडवोकेट ऋतुराज सिंह राठौड़ सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
