भगवान श्रीचारभुजानाथ दरबार में 1151 किलो शक्कर से बनेगा छप्पनभोग

BHILWARA
Spread the love


31 अगस्त को होगा अर्पण, जलझूलन महोत्सव में भक्तों को मिलेगा प्रसाद

राजेन्द्र बबलू पोखरना, कोटड़ी।
मेवाड़ के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल भगवान श्रीचारभुजानाथ कोटड़ी के दरबार में भक्तों के सहयोग से लगने वाले तृतीय विशाल छप्पनभोग आयोजन को लेकर गुरुवार को मांडल व सरसड़ी मठ के महंत दीपक पुरी महाराज व सर्वसमाज के पदाधिकारियों के हाथों से पंडित विष्णु शर्मा के मंत्रोच्चारण के साथ छप्पनभोग का भट्टी मुहूर्त किया गया।

कोटड़ी में पहली बार 1151 किलो शक्कर से बनने वाला छप्पनभोग आगामी 31 अगस्त को प्रभु के समक्ष अर्पित किया जाएगा। वहीं पैकेट बनाकर जलझूलन महोत्सव के अवसर पर आने वाले भक्तों को वितरित किया जाएगा।

भट्टी मुहूर्त में महंत दीपक पुरी महाराज ने कहा कि भगवान के चरणों में लगने वाला छप्पनभोग आयोजन में भक्तों के सहयोग से भोग लगाने की पहल सराहनीय है। साथ ही उन्होंने कहा कि पुण्य का यह कार्य न केवल इस जन्म में बल्कि आने वाले भवों में भी फलदायी होता है। इसलिए अधिक से अधिक भक्तों को इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहिए।

इस दौरान श्रीचारभुजा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया, गुर्जर समाज अध्यक्ष रामलाल गुर्जर, मुरलीधर काबरा, गोपाल गाडरी, ओमप्रकाश पालीवाल, श्यामसुंदर शर्मा, वीरेंद्र लोढ़ा, छीतरलाल माली, सोहनलाल बंडेला, बसंत सोनी, प्रभूलाल माली, प्रकाश जोशी, कन्हैयालाल अहीर, भगत गुजराती, कैलाश तेली सहित अनेक समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों में पहले वर्ष 551 किलो और दूसरे वर्ष 851 किलो शक्कर से छप्पनभोग तैयार किया गया था। वहीं इस बार तीसरी बार 1151 किलो शक्कर से प्रसाद बनाया जा रहा है।

आयोजन में सबसे अधिक सहयोग शिक्षकों से मिलने पर आयोजकों ने शिक्षक समुदाय का आभार जताया। वहीं राजस्थान के बाहर बैंकॉक, अहमदाबाद और अमेरिका के बोस्टन सहित अनेक स्थानों से भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।