काछोला में झमाझम बरसात, नदी नालों में होने लगी बड़ी मात्रा में पानी की आवक

BHILWARA
Spread the love


_बनास नदी चैनपुरा पुलिया पर पानी, प्रतापसागर तालाब में बढ़ी आवक_

*विक्रम सिंह @काछोला*

काछोला क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार सुबह से शुरू हुई बूंदाबांदी देर शाम तक रुक-रुककर चलती रही। बारिश से जहां एक ओर किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है, वहीं दूसरी ओर मौसम में घुली ठंडक ने आमजन को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत दी है।

लगातार हो रही बारिश से बनास नदी में भी पानी की आवक अच्छी होने से चैनपुरा पुलिया पर पानी आने लगा हे जिसको देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी हे

इधर, काछोला के प्रतापसागर तालाब में भी पानी की आवक लगातार बढ़ रही है। तालाब की रपट पर बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ग्रामीणों के साथ काछोला सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण बलाई व ठाकुर वंश प्रदीप सिंह सोलंकी भगवान मंत्री आदि  मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया

बारिश से वातावरण एकदम ठंडा और सुहावना हो गया है। लोग दिनभर घरों से बाहर निकलकर बारिश का आनंद लेते नजर आए। बच्चों ने भी बारिश में खेलकूद कर मौसम का मज़ा लिया।

उधर, मौसम विभाग ने क्षेत्र में 24 घंटे तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और नदी-नालों के पास जाने से बचने की अपील की है