बाणमाता शक्ति पीठ पर खुले दान पात्र, 7.81 लाख की राशि प्राप्त

BHILWARA
Spread the love


आकोला (रमेश चंद्र डाड)। बाणमाता शक्तिपीठ गोवटा बांध पर भाद्रपद शनि अमावस्या के अवसर पर प्रबंध एवं विकास संस्थान की बैठक अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शक्तिपीठ के विकास कार्यों और आगामी नवरात्र महोत्सव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस दौरान मंदिर का दान पात्र खोला गया, जिसमें से 7 लाख 42 हजार 923 रुपए नगद और 38,988 रुपए ऑनलाइन प्राप्त हुए। कुल मिलाकर 7 लाख 81 हजार 911 रुपए की भेंट राशि एकत्रित हुई। नवरात्र महोत्सव के लिए टेंट और लाइट डेकोरेशन का कार्य 1 लाख 51 हज़ार रुपए में हिरलाल वैष्णव को सौंपा गया।

बैठक में संस्थान के कन्हैयालाल धाकड़, अमित कुमार शर्मा, प्रदीप पोरवाल, शंभूसिंह, देबीलाल धाकड़, अशोक कुमार, मोहनलाल धाकड़, रमेशचंद्र धाकड़, भेरूलाल धाकड़, उम्मेदसिंह, अशोक कुमार, बालूसिंह देवड़ा, बालूलाल धाकड़ सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।