*सत्यनारायण सेन गुरला*
गुरलां मातृकुंडिया में आयोजित आम मेवाड़ सेन समाज चारों चौखला की वार्षिक बैठक में सर्वसम्मति से प्रहलाद सेन (सिन्देसर कला) को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
समाजजनों ने माला और दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया और इस अवसर पर डीजे के साथ विजय जुलूस भी निकाला गया।
*नव कार्यकारिणी की घोषणा जल्द*
बैठक में बताया गया कि समाज की नई कार्यकारिणी की घोषणा भी जल्द की जाएगी, जिसमें विभिन्न पदाधिकारियों का चयन होगा। समाज के लोगों ने इसे संगठन की मजबूती और विकास की दिशा में अहम कदम बताया।
*शुभकामनाएं और बधाइयां*
प्रहलाद सेन के अध्यक्ष बनने पर समाज के कई गणमान्यजनों ने शुभकामनाएं दीं।
इनमें प्रमुख रूप सेः कजोड़ीलाल सेन (गुरला) ,श्यामलाल सेन ,दिनेश कुमार सेन ,सत्यनारायण सेन ,हरकलाल सेन (गुरला)। सभी ने कहा कि प्रहलाद सेन समाज की प्रगति और विकास में अहम भूमिका निभाते रहेंगे।
*समाज की अपेक्षाएं*
स्थानीय लोगों ने आशा जताई कि प्रहलाद सेन के नेतृत्व में समाज न सिर्फ संगठनात्मक रूप से सशक्त होगा बल्कि शिक्षा, रोजगार और सामाजिक एकजुटता के क्षेत्र में भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।
*समाज को उम्मीदें*
यह मनोनयन पूरे समाज के लिए गौरव का क्षण माना जा रहा है और समाजजन उनके नेतृत्व में नए कार्यों और योजनाओं की उम्मीद कर रहे हैं।
