भीलवाड़ा। फिट इंडिया मिशन के तहत रविवार को भीलवाड़ा पुलिस ने “फिटनेस की डोज – आधा घंटा रोज” नारे के साथ साइकिल रैली का आयोजन किया। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सुबह 7.15 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष से शुरू हुई रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर पुनः कंट्रोल रूम पर पहुंची। रैली में लगभग 250 से 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें जनप्रतिनिधि, उद्योगपति, समाजसेवी, साइकिल क्लब सदस्य, एनजीओ, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए।
रैली से पूर्व सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार साइबर अपराधों से बचाव और साइबर सुरक्षा विषय पर प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान आमजन को जागरूक करने के लिए जानकारी भी दी गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अदिति चौधरी ने बताया कि इसी अभियान के तहत सुबह 6 बजे रिजर्व पुलिस लाइन में योग, जुम्बा और रोप स्किपिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों, जवानों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत कार्यक्रम हुए। कुल मिलाकर करीब 1500 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लिया। समापन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

