भीलवाड़ा। मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश सोमवार, 25 अगस्त को जिलेभर के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में लागू रहेगा।
जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष जसमीत सिंह संधु (आईएएस) ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा। विद्यालय का समस्त स्टाफ नियमित रूप से उपस्थिति देंगे।
