महावीर सेन
मांडलगढ़ कस्बे आज रविवार सुबह आजादी अमृत महोत्सव के अवसर पर मांडलगढ़ पुलिस थाना परिसर में भव्य साइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गई इस यात्रा उद्देश्य राष्ट्रीय भक्ति की भावना फिट इंडिया का संदेश पर्यावरण संरक्षण को जन-जन तक पहुंचाना रहा यात्रा का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक बाबूलाल विशनोई थानाधिकारी शंकर सिंह ने किया उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा न केवल देश भक्ति का प्रतीक है बल्कि वह युवाओं व बच्चों में स्वास्थ्य और जागरूकता की प्रेरणा भी देती है साइकिल यात्रा थाना परिसर से प्रारंभ हुई जो मुख्य बस स्टैंड होते हुई पुनः थाना परिसर में संपन्न हुई इस दौरान पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष के केपी सिंह , रामसिंह, सुरेंद्र सिंह ,महेंद्र चौधरी प्रवीण , अंश दक्ष मौजूद थे
