कुंडालिया (भीलवाड़ा)।
गांव कुंडालिया में स्थित सगस जी महाराज का स्थान श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है। दूर-दराज़ से भक्तजन यहां दर्शन करने और मन्नतें माँगने आते हैं।
कहा जाता है कि सगस जी महाराज की महिमा अपरंपार है — जो भी सच्चे मन से उनकी शरण में आता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। ग्रामीणों का मानना है कि आज भी सगस जी उनके दुख-दर्द हरते हैं और गांव की सुख-शांति बनाए रखते हैं।
हर रविवार को यहां सैकड़ों लोग भाग लेते हैं।
सगस जी का स्थान सिर्फ एक मंदिर नहीं, बल्कि आस्था और विश्वास का प्रतीक बन चुका है।
