पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध बजरी परिवहन में 6 आरोपी गिरफ्तार

BHILWARA
Spread the love



फुलियाकला । अवैध खनन व बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार रात दो डम्पर, एक ट्रेलर और एक कार को जब्त किया। साथ ही छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


पुलिस में कार्रवाई फुलियाकलां थानाधिकारी राजेंद्र सिंह और डीएसटी प्रभारी राजपाल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अंजाम दी।



पुलिस के अनुसार, कजोड़िया के पास अवैध बजरी से भरे वाहन खड़े होने की जानकारी मिली। जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो डम्पर, एक ट्रेलर और एक कार को डिटेन किया। कार में बैठे तीन लोगों ने अपना परिचय सांवरण मल जांगिड़ जयपुर, मिठूलाल उर्फ पिंटू रेगर अजमेर और रमेशचंद्र माली जयपुर बताया। जांच में सामने आया कि ये तीनों वाहन एस्कॉर्ट कर रहे थे। वहीं डम्पर व ट्रेलर चालक त्रिलोक यादव, हेमराज गुर्जर और भरत सिंह राजपूत टोंक निवासी को भी पकड़ा गया।

पुलिस ने बताया कि बिना वैध टीपी के बजरी परिवहन किया जा रहा था। आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।