जाट और  ज्यानी ब्लॉक अध्यक्ष एवं धोलिया और चाड़ा युवा अध्यक्ष बने

BHILWARA
Spread the love


शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-जाट छात्रावास शाहपुरा और धानेश्वर में आयोजित समाज की बैठक में आज समाज के दोनों ब्लॉक समाज बंधुओ की आम सहमति से शाहपुरा जाट समाज ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट रामप्रसाद (टांडी) जाट को बनाया गया वही फुलिया कला ब्लॉक के अध्यक्ष सुरज करण  ज्यानी को दूसरी बार वापस ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही शाहपुरा जाट समाज युवा अध्यक्ष धर्मीचंद धोलिया व फुलिया कला युवा ब्लॉक अध्यक्ष बंटी चाड़ा को बनाया गया है।
अखिल मेवाड़ जाट महासभा के भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल जाट ने समाज बंधुओ को संबोधित करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने भाईचारा और एकता के साथ समाज में शिक्षा और उन्नति मार्ग पर चलने और समय-समय पर समाज के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आग्रह किया।
जाट समाज के संरक्षक जगदीश जाट  मांडल, हीरालाल भदाला भीलवाड़ा, उदय लाल भदाला भीलवाड़ा,अखिल मेवाड़ जाट महासभा के जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल जाट,  छात्रावास अध्यक्ष बना लाल जाट, ब्लॉक अध्यक्ष रामधन थरोदा, सचिव जगदीश जाट ,रतन सोराणा, महावीर खाकल, द्वारका प्रसाद जाट, हेमराज जाट, अनिल गोरा, अर्जुन जाट, परमेश्वर जाट, रामलाल जाट, मोहनलाल जाट, शंकर लाल जाट, प्रशांत चौधरी, शंकर लाल जाट, ओम प्रकाश चौधरी, भागचंद चाड़ा, प्रधान चाड़ा, सुरेश चौधरी, अंकित चौधरी, पुखराज गोरा, कैलाश गोरा, महेंद्र जाट, सांवरलाल गोरा, जगदीश जाट हरि प्रकाश जाट, सत्यनारायण जाट, भैरू लाल जाट, द्वारका प्रसाद जाट सहित समाज के युवा और वरिष्ठ समाजजन एवं कर्मचारी बंधु का निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष रामधन जाट ने सर्व सहमति और भाईचारे से चुनाव संपन्न कराए जाने परआभार व्यक्त किया।