बेलगाम बजरी भरे ट्रैक्टर ट्रोलियों का सूठेपा गाँव में उत्पात, ग्रामीणों में दहशत

BHILWARA
Spread the love


मकान की दीवार, गेट और बिजली के खम्भे को मारी टक्कर, पुलिस ने जब्त किये वाहन
आकोला( रमेश चंद्र डांड )बड़लियास थाना क्षेत्र के सूठेपा गांव में सोमवार तडके बजरी से भरे ट्रेक्टर ट्रोलियों ने जमकर उत्पात मचाया। तेज रफ़्तार ट्रेक्टरों ने एक मकान की दीवार और गेट को तोड़ दिया तो वहीँ बिजली के खम्भे को टक्कर मार दी के। अचानक हुए घटनाक्रम और तेज धमाकों से क्षेत्र के निवासियों में दहशत फ़ैल गई, डर के मारे ट्रेक्टर चालक अपने वाहन वहीं छोड़ भाग छूटे। गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।



प्राप्त जानकारी के अनुसार अलसुबह बड़लियास से बजरी भर के चित्तौड़ जिले के कड़ा क्षेत्र की ओर जा रहे 5 ट्रेक्टर ट्रोलियों को लेकर चालक सुठेपा गाँव की तंग गलियों में घुस गए। तेज रफ़्तार के चलते ये वाहनों को काबू में नहीं रख पाए और क्षेत्र से ट्रेक्टरों को जल्दी निकालने के चक्कर में एक मकान की दीवार और गेट पर जा भिड़े तो कहीं गली में लगे बिजली के खम्बे को टक्कर मार दी।

धमाकों की आवाज सुन लोग घरों से निकल आए  और वाहनों की ओर दोड़े। लोगों को अपनी ओर आता देख ट्रेक्टर चालक अपने वाहनों को वहीँ छोड़कर भाग छूटे। लोगों ने बडलियास थाना पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाँचों वाहनों को जब्त कर लिया और जांच प्रारंभ की।

वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि गनीमत रही इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आए दिन बजरी भरे ट्रेक्टर ट्रोलिया गाँव से होकर गुजरती है जिससे लगातार बड़े हादसे का डर बना रहता है। पुलिस प्रशासन इस घटना को गंभीरता से लेकर बजरी भरे वाहनों का गाँव में प्रवेश बंद कराये और इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे।