कारोई पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई बाइक चोरी की वारदात

BHILWARA
Spread the love



कारोई । थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए मात्र 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद कर ली।

थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 24 अगस्त की रात कारोई निवासी प्रहलाद बैरवा ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी बाइक पेट्रोल पंप पर खड़ी थी। रात करीब 1 बजे दो युवक बाइक चोरी कर भाग निकले। पीछा करने पर भी वे हाथ नहीं आए। इस पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की । घटना के बाद करीब 10 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों के मूवमेंट का पता लगाया। लगातार प्रयासों के बाद 48 घंटे में ही चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी नारायण नायक (40) पुत्र भंवरलाल नायक, निवासी लालपुरा, थाना राशमी चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल जब्त कर ली है।