होलीरड़ा में केलू पोश कच्चा मकान ढहा हादसा टला

BHILWARA
Spread the love


आकोला जसवंत पारीक / रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती होलीरड़ा में बीती रात को केलू पोश कच्चा मकान ढहा। स्थानीय निवासी प्रताप जाट ने बताया कि इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है। जिसके कारण यह हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि रात्रि का समय होने के कारण इसके नीचे कोई नहीं था जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इसकी सूचना स्थानीय पटवारी को दी।