सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव में भादवी छठ के पावन पर्व पर चारभुजा नाथ मंदिर के पास बालक देव जी मंदिर पर छप्पन भोग व हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा । भोपाजी अम्बालाल जाट ने बताया कि भादवी छठ पर देवनारायण भगवान के मंदिर पर छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा, प्रातः 7:30 बजे प्रभात फेरी के साथ देवनारायण भगवान, माता जी के झंडे के साथ चारभुजा नाथ का बैवाण गांव में भ्रमण को प्रस्थान करेगा । वही सुबह 11: 15 बजे महा आरती की जाएगी, इसके बाद प्रसादी का वितरण की जायेगी ।।
