आरएनयू के नेतृत्व मे सेकड़ो नर्सेंस ने किया नए सीएमएचओ डॉ. संजीव शर्मा का जोरदार स्वागत

BHILWARA
Spread the love


नर्सेंस चिकित्सा विभाग की रीढ़ है, सभी मांगे जल्द पूरी होंगी:सीएमएचओ डॉ. शर्मा

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राजस्थान नर्सेंस यूनियन के जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट और ग्रामीण अध्यक्ष हिम्मत जोशी के नेतृत्व मे जिले भर के सेकड़ो नर्सेंस ने नए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा का मेवाड़ी पगड़ी, दुपट्टा, साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। साथ ही इस दौरान जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट द्वारा नर्सेंस की जवलन्त समस्याओ से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। प्रवक्ता गिरिराज लढा ने बताया की सीएमएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने सहर्ष बिंदुवार सभी मुख्य समस्याओं का सकारात्मक समाधान किया और जल्द आदेश जारी करने को कहा।  सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने कहा की नर्सेंस चिकित्सा विभाग की रीढ़ है इनको कोई भी समस्या नहीं रहेगी और नर्सेंस की सभी मांगे जल्द पूरी होंगी। कार्यकारी ग्रामीण अध्यक्ष अमित व्यास ने बताया की साहेब ने जल्द पुरे जिले के ऑफ संबंधित और बढ़े हुए वर्दी भत्ते के आर्डर जल्द जारी कर दिए जायेंगे। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र से सीनियर नर्सिंग ऑफिसर हुकमीचंद गुप्ता, राजेश सांखला, विनोद सोनी, घनश्याम शर्मा, पारस जैन, लोकेश जीनगर, फ़तेह सिंह, सुमंत व्यास, यूनियन उपाध्यक्ष सुनील व्यास, करण सिंह, दिनेश खटीक, ललित जीनगर, इमरान खान, पवन देपन, नीतेश मीणा, भरत राव, हजारी लाल रेगर, सहित सेकड़ो नर्सेंस उपस्थित रहे।